1 एक आदमी के फ़ोन पर अनजान नंबर से कॉल आया। लड़की – क्या आप शादीशुदा हैं? आदमी – नहीं, पर आप कौन हो । लड़की – तुम्हारी बीवी, आज घर आना फिर बताउंगी। . थोड़ी देर बाद फिर अनजान नंबर से कॉल आया । लड़की – क्या आप शादीशुदा हो ? आदमी – हाँ, पर आप कौन ? लड़की – तुम्हारी गर्लफ्रेंड, धोकेबाज़ । आदमी – सॉरी यार, मुझे लगा मेरी बीवी है। लड़की – बीवी ही हूँ कुत्ते, आज तो बस तू घर आजा ।

टीचर: अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे? सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला; पप्पू: टीचर जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे!

सर :- गप्पू ये बता, सांड पुछ क्यूहिलाता है। गप्पू :- सर, पुछ मे इतनी ताकत नही है कि वो सांड को हिला सके ।

Boy:-मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता मेरे घर वाले नहीं मान रहे हैं! Girl:-तुम्हारे घर में कौन-कौन हैं?? Boy:-एक पत्नी और दो बच्चे!

बाप:-बेटा,अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं!... बेटा:-लेकिन पापा भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लग जाता है!