1 इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन,हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया, हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जा.येंगे, हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया..!!
2 कितना बेबस है इंसान किस्मत के आगे, हर सपना टूट जाता है हकीकत के आगे, जिसने कभी हाथ न फेलाया हो, वो भी हाथ फेलता है गोलगप्पे वाले के आगे..!!
3 फूल बिना खुशबू बेकार, चाँद बिना चांदनी बेकार, प्यार बिना ज़िन्दगी बेकार, मेरे एस एम् एस बिना तुम्हारा मोबाइल बेकार..!
4 मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,... मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,... मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,... कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था..!!
5 दोस्तो हम उन्हें मुड़ मुड़कर देखते रहे,...और वो हमें मुड़-मुड़ कर देखते रहे,...वो हमें हम उन्हें,...वो हमें हम उन्हें,...क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे..!!
6 पानी में विस्की मिलाओ तो नशा चढ़ता है,... पानी में रम मिलाओ तो नशा चढ़ता है,... और पानी में ब्रेंड़ी मिलाओ तो नशा चढ़ता है,... साला पानी में ही कुछ गड़बड़ है..!!
7 नींद आती है तो एक ख्वाब आता है,... ख्वाब में इक लड़की आती है, और पीछे उसका बाप आता है, फिर क्या फिर ना नींद आती है ना ख्वाब आता है..!!
8 कदम -कदम पर हवा की आहट का ध्यान रखना,... मुश्किल समय में भी इस दोस्त को याद रखना,... हमारी यादों की खुशबू जरूर आएगी,... तुम बस अपनी नाक साफ़ रखना..!!
9 अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,,,,तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे,,,,अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना,,,,कम से कम एक मिस काल ही मार दे..!!
10 आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी,फिर वही कडकती काली रात होगी,एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा,जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी..!!
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें