1  कल मिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो... दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा , जरा अपनी झाड़ू दे दो मिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो.

डॉक्टर- तुम्हें दवा 10 बजे लेने को कहा था, तुम 5 बजे ही क्यों ले लेते हो ?...मरीज- क्योंकि दुश्मन पर तब वार करना चाहिए जब वो इसके लिए तैयार नहो...डॉक्टर हैरान!1@

टीचर- बताओ चांद पर पहला कदम किसने रखा? मोनू- नील आर्मस्ट्रोंग ने. टीचर- दूसरा कदम किसने रखा ? मोनू- दूसरा भी उसी ने रखा होगा.

संता - भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है? बंता - अरे जाता तो हूं, लेकिन टीचर मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं...! संता - क्यों भाई?... कौन से स्कूल जाता है? बंता - गर्ल्स स्कूल...!

एक लड़के की नए ऑफिस में नौकरी लग गई...! मां ने पूछा - बेटा कैसा चल रहा है तेरे ऑफिस का काम...? लड़का - मां मैं बहुत जिम्मेदार हूं...! मां - अच्छा, वो कैसे...? लड़का - ऑफिस में जब भी कोई काम बिगड़ता है, तो सारे लोग कहते हैं कि इसके लिए मैं ही जिम्मेदार हूं...!a