1 चिंटू लड़की से:-आपने पहचाना मुझे लड़की:-नहीं,आप कौन हो?? चिंटू:-मैं वही हूं, जिसे आपने भी नहीं पहचाना था!

लड़का:- मां दिवाली आने वाली है! इस बार पटाखे इस दुकान से लुंगा!यहां एक एक धांसु पटाखे है! मां:-हरामजादे, ये पटाखों की दुकान नहीं... लड़कियों का हॉस्टल है।

पप्पू दारू पी के ताला खोलने लगा, हाथ कापने की वजह से ताला नहीं खुल रहा था।. बंटी- मैं खोल दूँ? पप्पू- मैं खोल लूँगा, तू घर को पकड़.साला बहुत हिल रहा है।

प्रेमिका- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो? प्रेमी- हाँ। प्रेमिका- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है। प्रेमी- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते।

गधा: मेरा मालीक मुझे बहुत पीटता है।कुत्ताः तुम भाग क्यो नही जाते! गधा: मालिक की खुबसुरत लडकी जब पढाई नही करती, तो मालिक कहता हैं “तेरी शादी गधे से कर दुंगा” बस इसी उम्मीद से टीका हुं!