1 एक आदमी बोला – मैंने अपनी वाईफ को 12 वी पास करवाई, फिर, बी. ए,फिर एम .ए, और उसकी सरकारी जॉब लगवा दी,अब क्या करू? दूसरा आदमी बोला – तू तो बाप से बढ़कर है, अब अच्छा लड़का देख कर उसकी शादी कर दे !

पत्नी :- तुम तो कहते थे कि तुम "शादी" के बाद भी मुझे ऐसे ही "प्यार" करोगे ?? पति :- मुझे ये कहाँ पता था कि "तुम्हारी" शादी मुझसे ही होजाएगी !!

गाँव की एक लडकी घर से भाग गई।।...2 दिन बाद लौट के आई बाप(गुस्से में) : अब कया लेने आई है ? बेटी : पतली पिन का चार्जर ।

टीचर – “बेटा, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाये तो वो जरूर सफल होती है !” स्टूडेंट – “रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते … !!!”

यार कल रात घर देर से पहुचा,बेल बजाई पर बीबी ने दरवाजा खोला ही नही!पूरी रात सडक पर गुजारी दोस्त : फिर सुबह बीबी की खबर ली की नही ? नही यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया,अभी तो मेरी शादी ही नही हुई है... चाबी तो जेब मे थी!!