1 डॉक्टर - कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं? मरीज - जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं डॉक्टर - बहुत बढ़िया... और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं? मरीज - जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.
2 लड़की मेरा जानू, मेरे बेबी, मेरा बच्चा, माय स्वीटू, मेरा भोलू, क्या तुम मुझसे शादी करोगे?बोल मेरा बच्चा.. लड़का हैरान होकर –अरे प्रपोज कर रही है, या ...गोद ले रही हो।
3 मां ने खुशबू से कहा - बेटी, लैंप जला दो...कुछ देर बाद मां ने पूछा - बेटी, लैंप जला दिया? खुशबू बोली - हां मां, तुमने जब कहा था,तभी चूल्हे में डाल दिया था, अब तक पूरा जल भी गया होगा.
4 टीटू- यार, आज के जमाने में बड़ी समस्याएं हैं... शोंटी- क्यों...क्या हुआ ? टीटू- कम्पटीशन इतना बढ़ गया है कि किसी को अपना दर्द सुनाओ तो वे अपना रोना रोने लगते हैं.
5 टीचर- भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करते हैं, इसका कोई उदाहरण दो. स्टूडेंट- परिवार में बीमार एक होता है और खिचड़ी पूरा घर खाता है.
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें