लड़को को उस समय सबसे ज्यादा गुस्सा आता है जब ऑटो में 2 लड़कियों के बीच में लड़का बैठा हो तब तीसरी लड़की के आने से ऑटो aवाला बोले भाई तू आगे आजा

आंसू तेरे निकले और आंखें मेरी हों,...दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो,... खुदा करे दोस्ती अपनी इतनी गहरी हो जाए,कि…लोग तुझे पीटें और गलती मेरी हो.

बेटा- मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है? मां- बेटा तू तो करोड़ों का है.  बेटा- तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुqपये देना, गोवा घूमने जाना है... A

नेहा अपनी दोस्त से- मुझे अपने पति पर शक है,वो जरूर किसी लड़की से मिलने जाते हैं! मीना- तो अब क्या करेगी तू नेहा- कल ही उनके पीछे अपना बॉयफ्रेंड लगाती हूं!

पति- तुम बहुत प्यारी हो. पत्नी- थैंक्स, मजा आ गया सुनकर. पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो. पत्नी - थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो? पति - खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.