1 जब कोई इतना खास बन जाएं, उसके बारें में सोचना एहसास बन जाएं, तो मांग लेना खुद से उसे ज़िंदगी भर के लिए, इससे पहले कि उसकी माँ किसी और की सास बन जाएं!
2 एक रेस्टोरेंट के बाहर लगा बोर्ड- मेहरबानी करके अन्दर पधारिये,वरना आप और हम दोनों भूखे रह जायेंगे!
3 निराश नहीं हुआ हूं जिन्दगी में, मुझे अभी बहुत से काम हैं!आँखें आज भी खोजती हैं, उस कमीने को जिसने कहा था कि, सरकारी नौकरी मिलना बहुत आसान है।
4 विदेश: खूब मेहनत करो, तुम एक दिन बहुत बड़े आदमी बनोगे।...इंडिया: तेरे दाहिने हाथ में तिल है, तू एक दिन बहुत पैसे कमाएगा।
5 अगर हम आपको मैसेज नहीं करते तो इसका मतलब ये थोड़ी है की आप भी हमें मैसेज नहीं करोगे!….आप तो अच्छे इंसान हो आप तो कर सकते हो।
6 अभी तो वादा किया था, सुख-दुःख मिल कर बाटेंगे! अब बिना हेलमेट के पुलिस ने 500 का चालान काट दिया तो 250 नहीं देरी है पगली।
7 आपकी स्माइल ने सारा जहां हिला दिया,आपकी स्माइल ने सारा जहां हिला दिया,कोमा से जागे मरीज़ को परमानेंट सुला दिया।
8 अगर आप अपने मोटापे से परेशान हैं!...तो करेले के जूस में इमली का पानी डाल कर पीले, कसम से कोई फरक नहीं पड़ेगा।
9 किसी लड़की को Friend request भेजो तो लड़की को ऐसा लगता है, के किसी ने मंगलसूत्र और सिन्दूर भेज दिया हो।
10 वो आई थी मेरे कब्र पर दिया जलाने के लिए, रखा हुआ फूल भी ले गई, दूसरे वाले को पटाने के लिए!
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें