31 jokes Author:Kishor Kale मई 27, 2022 1 ‘ससुराल में पहला दिन’! सास बहु से:”बेटा तुझे जो बनाना आता है बना ले! बहु: ”मम्मी जी आप सोडे के साथ लेंगी या पानी के साथ ”!2 मेरी माँ: तू लड़के वालो को पसंद आई। Me: अच्छा कैसे? मेने तो कोई बात भी नहीं की। मेरी माँ: तभी तो पसंद आई।3 Hiralal: भैया ये एटीएम चल रहा है क्या? गार्ड: हांजी। Hiralal: तो मुझे इस पर बैठा के मार्किट तक छोड़ दोगे क्या?4 लड़के ने लड़की को हग करके बोला This is direct marketing! लड़की ने लड़के को थप्पड़ मार्के बोला This is customer feedback!5 सास: तुमने पहले क्यों नहीं बताया कि, तुम्हें खाना बनाना नहीं आता! बहु: Surprise मम्मी जी!...Surprise!6 चिंटू केले खरीदने गया! चिंटू- एक केला कितने का है भाई ? दुकानवाला- दस रूपये का है! चिंटू- चार रूपये में दे दे! दुकानवाला- चार रूपये में छिलका दूंगा! चिंटू- ये ले छह रूपये सिर्फ केला दे दे छिलका तू रख ले!7 पप्पू ने एक लड़की से कहा- मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं। लड़की– पर मैं तुमसे बड़ी हूं!पूरे एक साल बड़ी हूं! पप्पू– कोई बात नहीं!मैं एक साल बाद शादी कर लूंगा!8 डॉक्टर - चश्मा किसके लिए बनवाना है? पप्पू - टीचर के लिए। डॉक्टर - क्यों? पप्पू - क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं। ये सुनते ही डॉक्टर जोर से हंस पड़ा।9 पति - तुम्हारे पापा को जले पर नमक छिड़कने की आदत लग गई है क्या?. पत्नी - क्यों क्या हुआ? पति - आज फिर पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?10 पप्पू गुस्से में बैंक से बाहर निकलते हुए बड़बड़ा रहा था!दूध वाले हड़ताल करते हैं, तो दूध सड़क पर फेंक देते हैं!टमाटर वाले हड़ताल करते हैं, तो टमाटर सड़क पर फेंक देते हैं!न जाने बैंक वालों को कब अक्ल आएगी!
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें