1 पिंकी रोते हुए घर आयी? माँ – क्या हुआ रो क्यों रही है! पिंकी – पप्पू ने मुझे किस किया! माँ गुस्से में – क्यों उसकी इतनी हिम्मत! पिंकी – हाँ , मैंने तो बस उससे ये पूछा था,कि तेरे मम्मी पापा क्या करते हैं! 😀😃😄😁😆😅
2 लूलू शराबी डॉक्टर से कहता है, 250 रुपए फीस लेने के बाद भी आप मुझे दुर से देख रहे हो,जब आप इंजेक्शन लगाओ गे तब क्या धनुष से ही छोड़ो गे क्या! 😀😃😄😁😆😅😂
3 मै सिंगल था, सिंगल हूं और सिंगल ही रहूंगा!... अगर किसी पापा की पारी और मां की लाडली में हिम्मत है,,,, तो मेरा यह वचन तोड़ कर दिखाए!
4 विवो और ओप्पो मोबाइल वाले दोस्तो से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि,,,अपनी डीपी थोड़ा कम एडिट करके लगाया करो,,,, जब आप मेरे सामने से निकलते हो तो पहचान में नहीं आते हो।
5 लूलू शराबी का सवाल क्या आपने मंदिर से जूते चप्पल चुराना बंद कर दिया है आप मुझे yes and no में answer करे । चेतावनी जो answar नहीं देगा उसे चोर समझा जजाएगa
6 जब एग्जाम हॉल में खुद को कुछ भी नहीं आ रहा हो,और तभी पीछे से मैडम बोले, बेटा सीधे बैठो पीछे से कोई देख रहा है! तब ऐसा लगता है कि अपुन ही क्लास के टॉपर है! 😀😃😄😁😆😅😀😂🤣😀we a
7 गब्बर सिंह: क्या कहा तूने?वो टमाटर तूने खाए?सुके बच्चों,जानते हो।एक एक पाई जोड़ के वो टमाटर मैंने अपने लिए खरीदे थे!वो भी ब्लैक में,और वो तू खा गया।ले...अब तू,अब सड़े हुए करेले खा।जो टमाटर खाएगा, चटनी चटनी हो जाएगा।
8 मोनू - डॉक्टर साहब देखो मुझे चोट लग गई है! डॉक्टर - चोट लगाने के बाद कुछ लगाया था? मोनू - हां, डॉक्टर साहब व्हाट्सएप स्टेटस!
9 साली - अच्छा जीजू एक बात बताओ? जीजू - पूछो क्या पूछना है? साली - ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है? जीजू - क्योंकि वो लोग जानते हैं कि वह आदमी है!...जिसने हमारे घर का तूफान संभाल रखा है!
10 सिक्योरिटी गार्ड से नौकरी के लिए इंटरव्यू में पूछा गया कि,अंग्रेजी आती है? गार्ड का शांतिपूर्ण जवाब - क्यों चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या?
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें