1 पापा – बेटा… आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चाप क्यों बैठी है? बच्चा – उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी गलती से मैंने फेवीस्टिक दे दी! पापा (आंख में आंसू के साथ) – जुग-जुग जिओ मेरे लाल! ऐसा बेटा भगवान सभी को दे!

मेरेज के बाद पहली बार बहू रसोई में गई, और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी ।... सास बाहर से लौटी, फ्रिज खोला,... देखकर चौंक गई और पूछा –ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?... बहू – बुक में लिखा है,...सब चीजों का मिश्रण कर लें, और एक “घंटा” फ्रिज में रखें।...

आपने कभी सोचा है! I Love You का अविष्कार कौन से देश में हुआ ?... चाइना में!... इसमें सारी खूबियां चाइना की है!...ना कोई गारंटी,ना कोई वारंटी,चलें तो चांद तक,नहीं तो शाम तक!

भिखारी – “साहब 20 रु. दो ना, कॉफी पीनी है!... आदमी – “लेकिन कॉफी तो 10 रु. की आती है ”!... भिकारी – “मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ मे है न”... आदमी – “अरे!... भिखारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है”!... भिखारी – “नहीं जी, गर्लफ्रेंड ने मुझे भिखारी बना दिया है”!...

बालक – आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है। महिला (मुस्कुरा कर उसका सिर सहलाते हुए कहती है) – “अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने ? बालक – “कहा है कि…अगर वो डायन न दे तो, सामने वाली चुड़ैल से ले आना!