Apisode16 Author:Kishor Kale मई 06, 2022 1 पत्नी – “मैं रोज पूजा करती हूं.…काश एक दिन श्रीकृष्ण के दर्शन हो जाये....पति – “एक बार मीराबाई बन कर जह़र पी ले….फिर देख श्रीकृष्ण तो क्या, तूझे सारे भगवान नजर आ जाएंगे… 2 qसंता: मेरी पत्नी एक हफ्ते से गायब है!...पुलिस: उनकी कोई निशानी है?...संता: जी ये चुन्नू छह साल का,और ये मुन्नू चार साल का है।3 मोंटू पहाड़ों पर पैराशूट बेच रहा था। एक ग्राहक: अगर पैराशूट समय पर नहीं खुला तो? मोंटू: तो आपके पूरे पैसे वापस!4 संता रोज रात को सोने से पहले चीनी का डिब्बा देखता और फिर सोने जाता!...पत्नी से रहा नहीं गया, एक दिन उसने पूछ ही लिया!...क्यूं जी, ये रोज़ आप सोने से पहले शक्कर का डिब्बा क्यों देखते हो? संता : डॉक्टर ने बोला था कि घर में रात को शुगर चेक कर लिया करो...!5 संता (बंता से): कार की स्पीड क्यों बढ़ा दी?....बंता: ब्रेक फेल हो गए हैं।....इससे पहले कि एक्सीडेंट हो जाए, घर पहुंच जाते हैं!...
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें