1 सोनू: अगर तुम्हारी पैट में 2000 का नोट मिले तो क्या सोचोगे?... मोनू: यही कि कहीं मैंने अपने पापा की पैंट तो नहीं पहन लीं। 😀😃😄😁😆😂🤣🤗😅
2 एक मच्छर पहली बार उड़ा, वापस आने पर उसके पापा ने पूछा: कैसा लगा उड़कर?...मच्छर: बहुत अच्छा लगा, जहा भी गया, लोग तालियां बजा रहे थे!
3 Teacher- तुम क्लास में 30 Min लेट क्यू आये हो? Student- सर मैं आपकी क्लास के लिए लेट नहीं, next क्लास के लिए आज जल्दी आ गया हूं।
4 दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए! राम - इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है, और बस दो बार ही बंद होता है! श्याम - कब-कब? राम - पहला एग्जाम के समय, और दूसरा बीवी पसंद करते समय!
5 शिक्षक -सोनू, अपने बैग से सारी किताबें निकालो। सोनू - निकाल ली सर! शिक्षक - ये किताब किसकी है? सोनू - कागज की है सर। शिक्षक - ये तो मुझे भी पता है! कागज की है।सोनू - तो फिर पूछ क्यों रहे हो?
6 गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद लड़का रोता हुआ मंदिर में जाकर भगवान से बोला! बिछड़ा यार मिला दे, ओ रब्बा! भगवान बोले- बगल में हनुमान मंदिर है, वहीं जाकर प्राथमिकी दर्ज कराओ!माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा!
7 एक बार पति-पत्नी घूमने जा रहे थे!रास्ते मे गधा मिला, पत्नी को मजाक सूझी! पत्नी - आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो! पति भी कम नहीं था!…बोला, “ससुर जी नमस्ते”!
8 ग्रामर टीचर- श्याम शराब नहीं पीता है, बाताओ इस वाक्य में श्याम क्या है! संजू- श्याम माता रानी का भक्त है, और इस समय नवरात्र चल रहे हैं!
9 स्टूडेंट- सर अगर राष्ट्रगान और राष्ट्रीय पशु एक साथ आ जाएं तो क्या करना है।भागना है या सावधान की मुद्रा में खड़े रहना है! तब से मास्टर जी लंबी छुट्टी लेकर सवाल का जवाब ढूंढने गए हैं!
10 पिता (बेटे से)- देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते।यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे, तो कल हारोगे, परसों जीतोगे, तो उससे अगले दिन हार जाओगे। बेटा- बस, पिताजी। मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़ कर खेला करूंगा ! 🤣😂😀😃😅🤗😁😂😄😂
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें