1  जब ~हवाई जहाज के टायर की तरह दोनो पैर धीरे धीरे बाहर आने लगे तो, समझ लेना Activa वाली लडकी Break लगाने वाली है !!

अर्ज किया है : खत लिखा है खून से श्याही मत समझना, खत लिखा है खून से श्याही मत समझना.. आशिक हूँ मैं तेरा भाई मत समझना !!

हम तन्हा ही चले थे, जिन्दगी का ~दही ज़माने! रास्ते में बुलंदियां मिलती गयीं, और #जिन्दगी का रायता बन गया।।

कभी खुद रोती थी, कभी मुझे रुलाती थी, हँसती थी और हँसाती थी, हँसती थी और हँसाती थी, साला क्या पता था, चूतिया बनाती थी !!

लड़का होने का एक फायदा ये भी है, जब भी ~बेइज़्ज़ती होने लगे घर से निकल जाओ.. लेकिन पापा की परियों को तो पूरी गजल सुननी पड़ती है !!

कुछ लोग तो इतने Perfect होते हैं कि, उनकी ~तारीफ में अल्फाज़ ही कम पड़ जाते हैं, जैसे कि आप मुझे ही ले लो !

कुछ ~लड़कियाँ बहुत सुंदर होने के बाद भी घमंड नहीं करती, और कुछ ~चुड़ैलों का तो वहम जाता ही नहीं है !!

Khidki Se Dekha To Raste per koi nahin thaKhidki Se Dekha To Raste per koi nahin tha

जो लड़के शादी में 51 रूपये का लिफाफा देकर 500 का खाना खा जाते हैं, वो बड़े होकर एक सफल बिज़नसमैन बनते हैं!

10 जब लगने लगता है कि जिंदगी में सबकुछ ‘सही से’ चल रहा है, तभी इयरफोन एक साईड से बजना बंद हो जाता है। 😅🤗🤣😂😆😁😄😃😀