1 इश्क में हम तुम्हें क्या बताएं किस कदर चोट खाए हुए हैं,,, मारा था बाप ने कल उसके,,,, आज भाई आये हुए हैं।

आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,,,,छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,,,, करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी,,,, तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये।

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,,,, प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,,,,कितनी तकलीफ होती है लड़की पटाने में,,,, ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने..!!

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है....तौलिया है,,,, साबुन है,,,, बाल्टी है,,,, डब्बा है,,,, पानी है.... पर नहाने की हिम्मत नहीं है!....

ठंड में एक और समस्या होती है....छाव में बैठ जाओ तो ठंड लगने लगती है,,,,और धूप में बैठ जाओ तो मोबाइल का डिस्प्ले नहीं दिखता..!!

धोखा मिला जब प्यार में हमे,,,,ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,,,, सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,,,, पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।

शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं,,,, ताज बनाना था पर मुमताज़ मिलती नहीं,,,, एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गयी,,,, अब ताज बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं।

मत कर मेरे दोस्त हसीना से मोहब्बत,,,,वो तो आँखों से वार करती हैं,, मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है, वो मुझ से भी प्यार करती है।

किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,,,,वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं,,,, कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो,,,, बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं।

10 पुराने जमाने में जब कोई अकेला बैठकर हंसता थातो लोग कहते थे.कि इसपर कोई भूत-प्रेत का सांया है...आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है तो कहते हैं…मुझे भी SEND कर दे....