1मैं पागल तेरे पीछे, तू पागल किसी और के पीछे, और वो पागल किसी और के पीछे, मतलब सारे पागल आगे पीछे!

Ladki Mujhe Kitna Pyar Karte Ho Ladka Jaan Se Bhi Jyada ladki to Fir Chand Tare Tod Ke lao Ladka Karva Chauth kya Teri baap ke takle ko Dekhkar manaenge

लड़की: मैं शादी के बाद तुम्हारे सब दुःख बाँट लुंगी। लड़का: पर मैं दुखी कहाँ हूँ? लड़की: मैं शादी के बाद की बात कर रही हूँ।

लड़का : एक ही कपडे पहन के रोज घूमती हो, अजीब नहीं लगता? लड़की : ये मेरी ऑफिस यूनिफार्म है, साले बेरोजगार!

गर्लफ्रेंड: मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया! boyfriend: अरे वाह, कौन सी कंपनी का?. गर्लफ्रेंड: लावारिस! boyfriend: अरे अक्ल की अंधी वो लावारिस नही LAVA IRIS है।

लड़की – तुम Paidal क्यों आ रहे हो,Auto से आना चाहिये था न! लड़का- तुमने ही तो कहा था, धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना!

girlfriend को अपनी पलकों पर बिठा लो,देकर हर ख़ुशी उसको,उसके सारे गम चुरा लो!प्यार करो उसको उसकी सहेली के सामने इतना कि, उसकी सहेली भी कहे,जानू मुझे भी पटा लो!

लड़की का फ़ोन आता है लड़के को! लड़का : हाँ ! कितने का recharge करवाऊं? लड़की : तुम्हे क्या लगता है, मैं हर बार recharge करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या? लड़का : तो?... लड़की : 2 ड्रेस दिलवा दे ना!

अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करनेवालें, थोड़ी-सी आहट होते ही, ऐसे सांस रोक कर सो जाते हैं, कि साला,क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए!

10 गर्लफ्रेंड: मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है। बॉयफ्रेंड: कर दी न छोटी बात,पगली यह ले 10 रुपये। अभी रिक्शा करके घर जा, और पर्स ले आ।