1मैं पागल तेरे पीछे, तू पागल किसी और के पीछे, और वो पागल किसी और के पीछे, मतलब सारे पागल आगे पीछे!
2 Ladki Mujhe Kitna Pyar Karte Ho Ladka Jaan Se Bhi Jyada ladki to Fir Chand Tare Tod Ke lao Ladka Karva Chauth kya Teri baap ke takle ko Dekhkar manaenge
3 लड़की: मैं शादी के बाद तुम्हारे सब दुःख बाँट लुंगी। लड़का: पर मैं दुखी कहाँ हूँ? लड़की: मैं शादी के बाद की बात कर रही हूँ।
4 लड़का : एक ही कपडे पहन के रोज घूमती हो, अजीब नहीं लगता? लड़की : ये मेरी ऑफिस यूनिफार्म है, साले बेरोजगार!
5 गर्लफ्रेंड: मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया! boyfriend: अरे वाह, कौन सी कंपनी का?. गर्लफ्रेंड: लावारिस! boyfriend: अरे अक्ल की अंधी वो लावारिस नही LAVA IRIS है।
6 लड़की – तुम Paidal क्यों आ रहे हो,Auto से आना चाहिये था न! लड़का- तुमने ही तो कहा था, धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना!
7 girlfriend को अपनी पलकों पर बिठा लो,देकर हर ख़ुशी उसको,उसके सारे गम चुरा लो!प्यार करो उसको उसकी सहेली के सामने इतना कि, उसकी सहेली भी कहे,जानू मुझे भी पटा लो!
8 लड़की का फ़ोन आता है लड़के को! लड़का : हाँ ! कितने का recharge करवाऊं? लड़की : तुम्हे क्या लगता है, मैं हर बार recharge करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या? लड़का : तो?... लड़की : 2 ड्रेस दिलवा दे ना!
9 अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करनेवालें, थोड़ी-सी आहट होते ही, ऐसे सांस रोक कर सो जाते हैं, कि साला,क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए!
10 गर्लफ्रेंड: मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है। बॉयफ्रेंड: कर दी न छोटी बात,पगली यह ले 10 रुपये। अभी रिक्शा करके घर जा, और पर्स ले आ।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें