1 आज एक पढ़ी लिखी लड़की का स्टेटस पढ़ा।... मेरा तो दिमाग ही सुन्न पढ़ गया, उसने लिखा था!... "न मैं शादी करूँगी, न अपने बच्चो को करने दूंगी"।
2 गर्लफ्रेंड : कुछ रोमांटिक बाते करो ना!बॉयफ्रेंड : तुम्हारी आखों में जब भी देखता हूँ, कुछ खुबसूरत सा दिखता हैं। गर्लफ्रेंड : (शरमाते हुए) क् या? बॉयफ्रेंड : मेरे चेहरे का रिफ्लेक्सन। गर्लफ्रेंड : तू सिंगल ही मरेगा बे।
3 सितम ढाने की भी हद होती है, पास न आने और रूठ जाने की भी हद होती है, एक डेट तो कर ले जालिम, पैसा बचाने की भी हद होती है!
4 अर्ज किया है, फिजा में महकती शाम हो तुम, प्यार का पहला जाम हो तुम, और क्या कहें जान तेरे बारे में, खर्च का दूसरा नाम हो तुम!
5 कोलगेट से दांत साफ करना, पेप्सोडेंट से मजबूत करना, बबूल से फ्रेश करना, अगर फिर भी सफ़ेद नहीं हुए तो, बिंदास हार्पिक यूज़ करना!
6 अपने ससुर की लाडली हूँ, सासु माँ की आँख का तारा हूँ, अपने पति को भी प्यारी हूँ, ये सब तो बस बाते हैं दोस्तों, फिलहाल तो कुंवारी हूँ!
7पत्नी: चिंटू अब चलने लगा है!... पति: कब से?... पत्नी: 8 दिन से!... पति: अरे!तुम अब बता रही हो, अब तक तो वो काफी दूर निकल चुका होगा!
8 मां: सुरेश तुम शरारती हो गए हो, और दिखने में एक नंबर के बंदर लगते हो! सुरेश: नहीं मम्मीआप झूठ बोलती हैं! पड़ोस वाली आंटी तो कहती हैं कि, तुम बिल्कुल अपने पापा के शक्ल से मिलते हो!
9 दो शराबी आपस में बात करते हुए!... पहला शराबी (दूसरे से): तुम्हारी सांस में शराब की ऐसी बदबू आती है कि, तुम्हें स्वर्ग और नर्क दोनों में जगह नहीं मिलेगी! दूसरा शराबी: मगर मरने के बाद मैं अपनी सांसे यहीं छोड़ जाऊंगा!
10 अगर आप सोचते हैं कि काश!... आपकी शादी आपकी साली से हुई होती तो अच्छा होता!... तो यकीन मानिए!... आपकी साली के पति भी बिल्कुल ऐसा ही सोचते होंगे!
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें