1 संता - बचपन में मां की बात सुनी होती तो, आज यह दिन नहीं देखना पड़ता! जज - क्या कहती थी मां?... संता - जब बात ही नहीं सुनी तो कैसे बताऊं क्या कहती थी!...

मास्टर जी ने पप्पू का लंच बॉक्स खा लिया और बोले - बेटा घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे ना? पप्पू (कुछ देर सोचने के बाद) बोला : नहीं मास्टर जी, मैं कह दूंगा कि कुत्ता खा गया था!

एक दर्जी लोगों के कपड़े लेकर फरार हो गया।... कोई कहता मेरी पैंट ले गया, कोई कहता मेरी शर्ट ले गया!... संता भी रो रहा था!... लोगों ने पूछा - तुम क्यों रो रहे हो?... संता - कमबख्त, मेरा नाप ले गया!

पत्नी - तुम्हारे इस नर्क में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई!... लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किए होंगे!... पति - तो अब तो अच्छे कर लो, मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ...!

लड़का - मैं तुमसे प्यार करता हूं!... लड़की - मैं तुमसे बड़ी हूं!... लड़का - ओह सॉरी!... मैं आपसे प्यार करता हूं!

दुकानदार- आप रोजाना दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं, पर कुछ लेती क्यों नहीं?... महिला- हमेशा लेती हूं, पर आप ध्यान नहीं देते!...

जब मोहन जी का बेटा फेल हुआ!... पड़ोसी- अरे आपका बेटा फेल हो गया है, और आप मिठाई खिला रहे है?... मोहन जी- 80 बच्चों की क्लास में 60 फेल हैं, तो बहुमत तो मेरे बेटे के साथ है न!

बंटी अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया!वहां एक आदमी सिगरेट पी रहा था!... बंटी- भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं, हमारे पेरेंट्स हमारे साथ साथ हैं!... आदमी- तो क्या हुआ?... बंटी- तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का[

डॉक्टर- शराब का नशा आहिस्ता-आहिस्ता इंसान को मार देता है!... नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है.

10 राजू और मोहन दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे!... अध्यापिका- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?... राजू- मैडम फिर आप कहोगे कि नकल मारी है, इसीलिए!