1 एक शराबी सुबह सुबह ATM में गया!... शराबी – ATM में पैसे हैं क्या?...गार्ड – हां हैं!... शराबी – तो एटीएम से पैसे निकाल लूंं क्या?... गार्ड – हां निकाल लो!... शराबी – लाओ पेंचकस है क्या?
2 पति पत्नी से- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है!... पत्नी- ये तो आपने बहुत अच्छा किया, अब मुझे बार-बार कहना नहीं पड़ेगा कि, अपना ख्याल रखो!
3 बस एक लड़के की नजर, पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी!... लड़का – पहचाना मुझे!... लड़की – नहीं तो!... लड़का – अरे हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे!... लड़की – पढ़ती तो मैं थी! तू तो रोज मुर्गा ही बनता था!
4 पप्पू – ये ट्रेन चल क्यों नहीं रही!...टीटी – अरे भारी वर्षा की वजह से ट्रेन लेट है!... पप्पू – वर्षा इतनी भारी है, तो वर्षा को ट्रेन से उतार क्यों नहीं देते?
5 गोलू घर पर अपनी शादी की DVD देख रहा था!... तभी वह जोर-जोर से चीखने लगा!... नहीं-नहीं, घोड़े से मत उतर, ये एक चाल है, यहां जाल बिछा है!.. इतने में गोलू की पत्नी ने किचन से ही आवाज लगाई- कौन-सी फिल्म देख रहे हो!... गोलू बोला- हमारी शादी की DVD!
6 18 साल की उम्र में सोचते थे कि अपना भी टाइम आएगा!... 45 साल की उम्र में भी सोचा अपना टाइम आएगा!... फिर एक दिन डॉक्टर ने मेरी हालत देख कर कहा- 'इनके रिश्तेदारों को खबर कर दो, इनका टाइम आ गया है!
7 हमारे शरीर की संरचना इस प्रकार है कि, ना तो हम अपनी पीठ थपथपा सकते हैं... और ना ही खुद को लात मार सकते हैं!... इसलिए हमारे जीवन में बीवी का होना जरूरी है!
8 संता ने चार लोगों को कार से दबा दिया!... जज - तुमने तो शराब भी नहीं पी थी, तो फिर ऐसा क्यों किया?...संता - कस्टमर केयर वालों ने कहा था कि इस गाने के लिए चार दबाएं!
9 पप्पू - यार पता है, भारतीय पत्नी अपने पति को ही सब कुछ मानती है, लेकिन एक चीज कभी नहीं मानती!... गप्पू - क्या?... पप्पू - कहना!
10 शराब की कमाई से सरकार गेहूं,चावल खरीदेगी और फिर 1 रूपए किलो बेचेगी, फिर जनता इसे बाजार में 15 रुपए बेचकर फिर शराब खरीदेगी , सरकार भी खुश जनता भी खुश!
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें