1 कर्मचारी - सर बहुत बारिश हो रही है, क्या आज ऑफिस आना है?... बॉस - खुद ही सोच लो किससे दिनभर बेज्जती करानी है!... मुझसे या पत्नी से?... कर्मचारी - ठीक है सर! मैं आ रहा हूं।
2बॉयफ्रेंड - मैं आज तुमसे हर चीज शेयर करना चाहता हूं।... गर्लफ्रेंड - चलो बैंक अकाउंट से शुरू करते हैं।... बॉयफ्रेंड हैरान!
3 सुहागरात में पत्नी ने पति से कहा- मुझे घबराहट हो रही है।... पति- हां, तुम्हारी पहली रात है ना इसलिए।... पत्नी- नहीं, पहली बार रात में हो रहा है न इसलिए।
4 लड़की- मुझे गाना गाना बहुत पसंद है!... लड़का- ओ! मतलब आप सिंगर हो!... लड़की- नहीं मैं बस बाथरूम सिंगर हूँ!.. लड़का- ओ! तो हमें बुलाओ कभी, आपका गाना लाइव सुनना है!
5 चीते की चाल, बाज की नजर और... स्टूडेंट की पढ़ाई पर संदेह नहीं करते... कभी भी Top कर सकते हैं... बस सिर्फ मस्तानी बीच में नहीं आनी चाहिए...
6 भाई – चल जल्दी से चाय बना।, बहन – नहीं बनाऊँगी, तुझ से पिछले महीने के, 12 तारीख को सुबह 8 बजे, एक गिलास पानी माँगी थी। तूने लाकर दिया था क्या?
7 भाई : बहन पानी दे दो। बहन : खुद से ले ले। भाई : दे दो ना बहन। बहन : फिर से मांगा तो थप्पड़ पड़ेगा। भाई : जब थप्पड़ मार ने आओगी तो पानी ले आना बहन।
8 नौकर- मालिक जल्दी आइए ,आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है!... मालिक- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ!... नौकर- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं!... मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है!
9 टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है?... चिंटू- जेबरा!.. टीचर - वो कैसे?... चिंटूू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न।
10 लड़की से लड़का बोला, डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में सारी दुनिया दिखाई देती है।... पीछे से एक बूढ़ा बोला, हमारी गाय नहीं मिल रही, दिखे तो बताना बेटा!
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें