मां- तुझे लड़का पसंद आया हो तो बात आगे चलाएं!... लड़की- लड़का तो ठीक है, पर बहुत मोटा है!... मां- टीवी 14 इंच का हो या 29 इंच का, रिमोट 6 इंच का ही होता है!

गुस्से में बॉस- तुमने कभी उल्लू देखा है?... मोहन- नहीं सर!... बॉस- नीचे क्या देख रहे हो?... मेरी तरफ देखो!

मुन्ना भाई- अगर बिना दांतों वाला कुत्ता काटे तो क्या करना चाहिए?... सर्किट- सिंपल भाई... बिना सुई का इंजेक्शन लगाने का!

गुज्जु बॉयफ्रेंड- डार्लिंग मेरे कान में कुछ हल्का सा, कुछ नर्म सा, कुछ नमकीन सा, कुछ मीठा सा कहो!... प्रेमिका- ढोकला.

टीचर- बहन-भाई के संबंध पर एक वाक्य पेश करो।... रमन- धरती और चाँद।... टीचर- वो कैसे?... रमन- क्योंकि सर ! हम धरती को माँ और चाँद को मामा कहते हैं! तो हुए ना बहन-भाई।

लड़केवाले लड़की देखने गये!... लड़के का बाप – आपकी लड़की क्या करती है!... लड़की का बाप – एक्टर है TIK TOK पे!... और आपका ल़ड़का क्या करता है!... लड़के का बाप – अर्मी में है PUBG में!

लड़का – आप और मम्मी दोनों कैसे मिले थे?... बाप – तब एक गेम बहुत चलती थी, PUBG, उसमें मैं और वो एक टीम में थे!... मैंने उसे कवर फायर देकर बचाया था!...

बचपन से विमान में बैठने का मेरा सपना था!... फिर मैंने PUBG Download किया!... अब मेरा सपना रोज पूरा होता है!

बंता – यार ये लड़कियों को PUBG GAME पर इतना गुस्सा क्यों है?... संता – सिम्पल है यार, PUBG के कारण उनका भाव कम हो गया है ।

10 गलतफहमी की सारी हदें पार हो गई हैं!... TikTok वाले खुद को,Bollywood Stars समझ रहे हैं!... और PUBG खेलने वाले खुद को आर्मी के जवान!