दुकानदार : भाभी जी, मैंने आपको अपने दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी।... भाभी जी : तो फिर भी सामने रखे बॉक्स में क्या है, चलो झूठ मत बोलो दिखाओ वह भी।... दुकानदार : बहन रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा लंच 'रोटी-अचार' है।

अगर आपकी Wife दो सिम कार्ड वाला Mobile यूज़ करती है, तो नंबर केवल Wife के नाम से ही Save करें।... Wife-1 और Wife-2 नाम से कभी Save ना करें।... मंटू शर्मा जी ICU से!

हमारी पड़ोस की भाभी जी ने ऑटो चलाने के पोज़ में फोटो खिंचवाई, और Facebook पर डाल दी।... अगले दिन किसी पेज पर उसकी फोटो देखी, साथ में लिखा था... “अपने गरीब मां बाप के लिए ऑटो चलाने वाली बहन के लिए कितने लाइक”।

भगवान (फंटू से) : मांगो वत्स क्या चाहिए? फंटू : हे भगवान, मेरे सामने वाले मकान में भाभी जी शिफ्ट हो जाये!... भगवान : इसको एक तरफ बैठाओ, शायद इसकी दारु उतरी नहीं है।

पप्पू अपने बाथरूम में नहा रहा था, तभी नहाते वक्त पड़ोस की भाभी जी ने देख लिया !... बात कोर्ट तक पहुँची!... जज: क्या हुआ?... पप्पू : जज साहब भाभी जी ने मुझे नहाते हुए देख लिया!... जज : तो तुम क्या चाहते हो?... पप्पू: बदला!

अंगूरी भाभी : लड्डू के भैया ने मेरा नया नया बैंक खाता खुलवाया है।... विभूति : अरे वाह भाभी जी, कौन से बैंक में?... अंगूरी भाभी : एक किस में!... विभूति बेहोश होते होते बचा, और बोला : अरे भाभीजी वो एक किस नहीं, Axis Bank हैं।

जमुनिया भाभी चप्पल वाली दुकान पर गयी और बोली : भैया जरा चप्पल दिखाओ?... दुकानदार : भाभी जी कितने नंबर का?... जमुनिया भाभी : 34!... दुकानदार बेहोश होते-होते बचा!

कुछ बच्चे गली में सड़क पर पटाखे जला रहे थे,अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी कि सामने से भाभी आती दिखी।... सभी बच्चे चिल्लाने लगे!...भाभी पटाखा हैं,भाभी पटाखा हैं,भाभी पटाखा हैं!... भाभी मुस्कुराई और बोली : नही रे पगलो अब पहले जैसी बात कहां?

पड़ोसी- भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे हैं!... भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है, वह गार्डन में हैं!... पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो।... भाभी- खोदकर देखा।

10 देवर अभी छत की 6 7 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि!... भाभी- देवर जी क्या कर रहे हैं?... देवर - चिड़िया को दाना देने!... भाभी - तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए मामा के घर गई है!