1 मनीष – थोड़ा करीब आओ ना!... ज्योति – क्यों ऐसा क्या करना है?... मनीष – धीरे धीरे प्यार को बढ़ाना है, हद से गुजर जाना है!

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा -अपनी शादी के लिए ! तुम मां से मिलकर देखों!... प्रेमी बोला – नहीं डियर ! अब तुम्हारे सिवाय कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती |

एक बार एक ताऊ ने एक ताई छेड़ दी, ताई ताऊ को गाली देने लगी!... पास से एक लड़का गुजर रहा था बोला, क्या बात हो गयी ताऊजी।... ताऊ- कुछ न बेटा, पुरान ट्रांसफार्मर है! चरड चरड कर रहा है।

टीचर – जो भी पूछूं अंग्रेजी में बताना!... टीचर – ( एक बच्चे की ओर इशारा करते हुए ) – अपना नाम बताओ!... लड़का – ब्लैक लायन!... टीचर – क्या ? हिंदी में बताओ!... लड़का – कालू ।

संदीप पसीने में लथपथ कूलर वाले की दुकान पर गया!... दुकानवाला – अबे क्या हाल बना रखा है अपना!... संदीप – आपके पास उषा का कूलर है?... दुकानवाला – हाँ है!... संदीप – तो दे दो वो मंगा रही है!

भाभी रोज वजन चेक करती थीं!... आज चश्मा लगाकर देखा, 88 दिखा?.. तो भाभी बोली, हाय राम, चश्मे का वजन 20 किलो!

रिक्शा वाले की लड़की सिल्वर मेडल लाई!... रिक्शा वाले का बेटा IAS बना!... रिक्शा वाले की बेटी के 99 परसेंट!... खबरें पढ़ पढ़ के बच्चे जिद कर रहे हैं ,, पापा आप भी रिक्शा लेलो !!

मुझे तो डर लगने लगा है की, मेरे मोहल्ले के मर्द मिलकर, कहीं मुझे पीट न दें, जलन की वजह से, इधर मैं अपने घर की बालकनी में झाड़ू लगाता हूं, उधर सबके घरों में लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते हैं!

वर्षो बाद उस दोस्त ने चुपके से मेरी आँखों पर हाथ रखकर पूछा? पहचान कौन?... मैने धीरे से मुस्कुराकर कहा, भोसड़ी के!

10 कुंवारे ने विज्ञापन दिया-: मेरी शादी करवाओ, नहीं तो मैं मोदी बन जाऊंगा! कांग्रेस वाले 200 लड़कियां लेकर पहुँच गये। ख़ौफ़ इसको कहते है!