Apisode12 Author:Kishor Kale मई 01, 2022 1 टीकू घबराया हुआ पुलिस स्टेशन जा रहा था. टीकू - मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं. मोनू - क्यों भाई, तुमने क्या किया? टीकू - मैंने अपनी बीवी के सर पर जोर से डंडा मार दिया था. मोनू - तो वो मर गई क्या? टीकू- नहीं बच गई और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी.2 बीवी: जी अरैंज मैरिज और लव मैरिज में अंतर बताइएं? पति: देख भाग्यवन, अरैंज मैरिज का मतलब होता है “बिका हुआ माल वापस नहीं होगा”और लव मैरिज का मतलब होता है “पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें”! 3 यात्री ट्रेन से उतरा,उसने पप्पू से पूछा – “यह कौन-सा Station है ?” पप्पू हंसा, और जोर से हंसा,जोर-जोर से हंसा,हस्ते-हस्ते लोट पोट हो गया….और बड़ी मुश्किल से अपने आपको संभालते हुए बोला –“पगले, ये Railway Station है…!”4 मुकेश अंबानी – “में अगर सुबह से अपनी Car में निकलू तो,शाम हो जाये फिर भी अपनी आधी प्रोपर्टी नहीं देख सकता” सांता – “साला…मेरे पास भी ऐसी ही खटारा कार थी!... Olx पर बेच दी!...तूम भी बेच दो भाई…” ? ? ?5 Teacher : छोटी मधुमक्ख़ी तुम्हें क्या देती है ?... पप्पू : “Honey”!... Teacher : And पतली बकरी ?... पप्पू : “Milk”!... Teacher : और मोटी भैंस ?... पप्पू : “Home Work”!
1 Comments
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें